आखिर क्यों लगी मेट्रो अस्पताल में भीषण आग ?

National
Arya Tv : Lucknow (Mukeed Ahamad)
नोएडा के सेक्टर 12 मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे के बाद एक मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए आग लगने के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है।  जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
अब तक करीब 30-40 लोग अस्पताल से सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आग बहुत छोटी थी। वह बोले कि घटना के वक्त मैं अस्पताल में ही था।
हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी है और कितना नुकसान हुआ है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस वक्त मरीजों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है।
a
बताया जा रहा है कि इस वक्त एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह आग अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी है। बता दें कि आग पिछले 40 मिनट से आग लगी हुई है।