(www.arya-tv.com) बिग बॉस के घर में जोरदार हंगामा हुआ है। सोनाली फोगाट और रुबीना दिलैक के बीच जोरदार लड़ाई हुई है। सोनाली ने रुबीना को गाली दे दी है। इस बात पर रुबीना काफी भड़क गई हैं। खबरों की मानें तो सोनाली ने ऐसे लड़ाकू तेवर नामिनेट होने की वजह से अपनाए हैं। वे कभी अली के सामने अपने प्यार का इजहार कर रही हैं। कभी अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं।
इन दिनों सोनाली फोगाट बिना किसी बात के ही लोगों से भिड़ रही हैं। बीते एपिसोड में सोनाली फोगाट बार-बार अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैइक पर निशाना साध रही थी। सोनाली फोगाट का कहना था कि इस हफ्ते पति और पत्नी राखी सावंत के आगे पीछे-पीछे दुम हिलाकर घूमते दिख रहे हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि राखी घर की कैप्टन हैं इसलिए ये लोग उनके आगे पीछे घूम रहे हैं।
सोनाली फोगाट की ये बात रुबीना और अभिनव को खटक गई। दोनों ने बैक टू बैक सोनाली फोगाट को करारा जवाब भी दिया है। इस बीच सोनाली ने अपना आपा खोकर बिना किसी की परवाह किए ही रुबीना दिलैक को गाली दे दी। सोनाली फोगाट ने घर में लगे 100 से भी ज्यादा कैमरों का भी ध्यान नहीं किया। सोनाली फोगाट के मुंह से गाली सुनकर घर के अंदर मौजूद सभी सदस्य हैरान रह गए।