(www.arya-tv.com) राजनीति में कई बार देखने को मिला है कि राजनेता बोलते-बोलते अपशब्द या स्तरहीन बातें बोल जाते हैं. इससे उनकी तो किरकिरी होती ही है पार्टी की भी बदनामी होने लगती है. फिर बाद में पार्टी उस बयान से अपना पल्ला झाड़ती रह जाती है. पार्टी में इस तरह की घटिया बातें अमूमन हाशिये पर चल रहे नेता या बड़े पद की लालच पाले बैठे नेता इसलिए करते हैं, ताकि वह बड़े नेताओं के नजर में आ जाएं. कई बार तो पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करती है. जैसे, 10 साल पहले यूपी के मौजूदा मंत्री दयाशंकर सिंह पर बीजेपी ने मायावती पर टिप्पणी करने को लेकर किया था. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी कई मौकों पर महिलाओं को लेकर वो बातें बोले, जो नहीं बोलना चाहिए था. यूपी में कई साल बाद योगी सरकार के एक मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा को लेकर अभद्र भाषा का इस्तमाल कर चर्चा में आ गए हैं.
मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा देश में महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 48 सीटों पर उपचुनावों की भी तारीखों का ऐलान हुआ था. इसमें राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई लोकसभा सीट वायनाड में भी उपचुनाव के लिए तारीख का ऐला हुआ. कांग्रेस ने उसी दिन शाम को वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रत्याशी घोषित कर दिया. इस ऐलान के बाद ही योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एक्स पर ऐसा पोस्ट लिख डाला, जिसकी अब काफी आलोचना हो रही है.