बरेली (www.arya-tv.com)। किसानों के समर्थन में राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के चलते पुलिस सुबह से ही अलर्ट है। चौकी चौराहा, पटेल चौराहा, दामोदर दास पार्क पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। सेठ दामोदर दास पार्क पर पीएसी की तीन कंपनियां तैनात है। चौकी चौराहे पर सीओ प्रथम दिलीप कुमार सिंह खुद टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के तय कार्यक्रम के मुताबिक, कार्यकर्ता आज सेठ दामोदरदास पार्क पर प्रदर्शन करने वाले हैं । वह चौकी चौराहे से होते हुए सेठ दामोदरदास पर पहुंचेंगे। किसी प्रकार का प्रदर्शन न होने पाए, जाम की स्थिति न होने पाए। लिहाजा पुलिस प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं की तुरंत गिरफ्तारी की तैयारी में है। प्रदर्शन के चलते ही पहले से जनपद में धारा 144 लागू है। सीओ प्रथम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि राजनीतिक दल के संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को उनके घर पर ही नजरबंद किया जा रहा है।
साथ ही उनसे अपील की जा रही है कि किसी प्रकार की असहज स्थिति न उत्पन्न करें। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। प्रदर्शन करने वालों में जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इधर, देहात क्षेत्र में एसपीआरए डॉ संसार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। डॉ संसार से एसएसपी रोहित सिंह सजवाण देहात क्षेत्र में होने वाले प्रदर्शन की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और जनपद के आला अधिकारियों को अपडेट करा रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी कार्यालय से पूरे जनपद की अपडेट ले रहे हैं।