(AryaTvwebdesk:Lucknow): Reporter Hema singh
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के कई सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने पर समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. ईडीएमसी के अधिकारियों ने आंदोलनकारी कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा, हमें ईडीएमसी अधिकारियों ने बुलाया था. हम महापौर तथा नगर निगम आयुक्त से मिले. आयुक्त ने हमें बताया कि नगर निगम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा, हम विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दावा किया कि यूनियन के लगभग 11 हजार सदस्य हैं और ज्यादातर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं.