(Arya Tv Lucknow)Shivkumari vishwakarma
एक वक़्त ऐसा था जब टेलीविज़न पर कपिल शर्मा का शो सबसे अधिक देखा जाता था और उसकी टीआरपी आसमान छूती थी.लेकिन शोहरत के साथ-साथ ही कपिल शर्मा के शो को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.
पहले शो की शुरुआत कलर्स टीवी पर हुई थी लेकिन जब चैनल के साथ कुछ दिक्कतें हुईं तो बाद में ये शो सोनी टीवी पर आने लगा.फिर गुत्थी और डॉ. गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की अनबन भी शो के लिए मुसीबत बनी. ग्रोवर इस शो के लिए एक ऐसा चेहरा बन गए थे, जो कपिल शर्मा से भी अधिक पसंद किए जाने लगे थे.
हालांकि बाद में सोनी पर कपिल शर्मा का शो कुछ ही महीने के लिए चल पाया. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा लंबे समय बाद फिर एक बार टीवी पर वापसी करने वाले हैं.बीबीसी से उन्होंने अपने आने वाले शो और आने वाली फ़िल्म के बारे में खुलकर बात की. कपिल शर्मा ने ये भी बताया कि वो इतने दिन क्या कर रहे थे और उनकी ज़िंदगी में क्या बदलाव आए हैं.
अपने फ़ैन्स को बताना चाहते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर चाहने वालों के काफ़ी मैसेज आते हैं और कब तक वो अपने शो के साथ वापसी करने वाले हैं.
बीबीसी से बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि वो ज़्यादा दिनों अपने काम से दूर नहीं रह सकते लेकिन लंबे वक्त तक दूर रहने का एक कारण शराब को बताया.
वो कहते हैं, ”मैं वर्कहॉलिक हूं लेकिन मैंने बहुत पीना भी शुरू कर दिया था, हालांकि वो मेरी ग़लती थी. लेकिन अगर इंसान को पता हो कि वो ग़लत कर रहा है तो वो आगे ऐसा नहीं करेगा. आदमी अपनी आख़िरी सांस तक सीखता है और मैं भी सीख ही रहा हूं.”