क्या खत्म होने वाला है सिम कार्ड का दौर, Samsung से लेकर Apple तक, eSIM पर क्यों शिफ्ट हो रहे फोन्स?

# ## Technology

(www.arya-tv.com) 

अभिषेक राय

क्या आने वाले समय में हमें प्लास्टिक वाले छोटे-छोटे सिम कार्ड भूलने पड़ेंगे? Apple ने पिछले हफ्ते अपने सबसे पतले iPhone Air को लॉन्च करके इस सवाल को और मजबूत कर दिया है। खास बात यह है कि यह फोन केवल eSIM सपोर्ट के साथ आता है।
शुरूआत से ही हम फोन में सिम कार्ड डालकर नेटवर्क से कनेक्ट होते रहे हैं। लेकिन अब iPhone Air खरीदने वालों को अब सिम ट्रे की जरूरत नहीं पड़ेगी। eSIM का फायदा यह है कि यूजर बिना किसी कार्ड बदले ही अलग-अलग नेटवर्क और प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं।

eSIM की ओर बढ़ रही कंपनियां
Apple के नए iPhone Air में सिर्फ eSIM की सुविधा दी गई है। यह दुनिया का पहला ग्लोबल मॉडल है जो पूरी तरह eSIM पर आधारित है। हालांकि, अमेरिका में 2022 से ही सिर्फ eSIM वाले iPhone मिल रहे हैं। अमेरिका में iPhone 14 और उसके बाद लॉन्च हुए सभी मॉडल केवल eSIM सपोर्ट के साथ आते हैं। 2022 में iPhone 14 सीरीज पेश करते समय Apple ने eSIM को अधिक सुरक्षित बताते हुए प्रमोट किया था। इसके अलावा iPhone 17, 17 Pro और 17 Pro Max जैसे नए मॉडल भी कई मार्केट्स में केवल eSIM सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए हैं।

सैमसंग की बात करें तो Samsung Galaxy S सीरीज के स्मार्टफोन्स S21, S22, S23, S24, S25 eSIM सपोर्ट के साथ आते हैं। वहीं, Z Series के तहत कंपनी Galaxy Z Fold and Z Flip को भी eSIM सपोर्ट के साथ पेश कर रही है। कंपनी कुछ Note और A-Series डिवाइस में भी eSIM का ऑप्शन दे रही है। हालांकि, कंपनियों ने प्रीमियम फोन्स से फिजिकल सिम की जरूरत को पूरी तरह से खत्म नहीं किया है। आज कल के ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स एक फिजिकल सिम और एक eSIM के सपोर्ट के साथ आ रहे हैं।