(www.arya-tv.com) ज्ञानवपी सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग के ASI से सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका सुधीर सिंह ने दाखिल की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता सुधीर सिंह की याचिकाको यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जब इस मामले पर केस वाराणसी की जिला अदालत में लंबित है, तो इसे जनहित याचिका के जरिए क्यों सुप्रीम कोर्ट लाए. आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच भी याचिका खारिज कर चुकी है.
हाईकोर्ट ने इस आधार पर याचिका खारिज कर दिया था कि याचिकाकर्ता इस मामले में निचली अदालत में पक्षकार नहीं था और उसके अलावा उसने हाईकोर्ट की इलाहाबाद बेंच की जगह लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दाखिल कर दी थी.