(www.arya-tv.com) यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी की ये तस्वीर वायरल हो रही है। सीएम योगी आदित्यानाथ ने 21 नवंबर को ये दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी तब से ये चर्चा में है। और अब इन तस्वीरों पर सियासत भी शुरू हो गई है।
इन दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिए पहली तस्वीर में पीएम मोदी के कंधे पर कुछ नही है। जबकि दूसरी तस्वीर में उनके कंधे पर एक सॉल नजर आ रही है। अब इसी बात को लेकर विपक्षी नेता चुटकी ले रहें है। एक ही वक्त पर ली गई तस्वीरों में आखिर पीएम मोदी की सॉल कहां गायब हो गई है।
सीएम योगी ने अपने ट्ववीट में लिखा है कि
हम निकल पड़े है प्रण करके,
अपना तन मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अंबर से ऊचां जाना है।
एक भारत नया बनाना है।
यूपी में साल 2022 में शुरुआती महीनों में विधान सभा चुनाव होने है। जिसे देखते हुए हर नेता अपनी अपनी सियासत में लगे हुए है। तरह तरह की पॉलिटिक्स हो रही है। अब देखना ये होगा कि जानता किसकी बातों का कितना भरोसा करती है।