दिल्ली में अचानक क्यों बढ़ रहे हैं हेपेटाइटिस A के मरीज? जानिये इसके लक्षण और कारण

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)  दिल्ली में इस समय हेपेटाइटिस ए के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीमारी से मरीजों की संख्या अचानक से लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण स्वास्थ्य अधिकारियों और निवासियों में चिंता बढ़ गई है. हेपेटाइटिस ए वायरस के कारण होने वाला एक लिवर इंफेक्शन है.

हेपेटाइटिस ए की बीमारी गंदा पानी और खाना खाने से हो सकती है ये बीमारी

दरअसल, यह इंफेक्शन गंदा खाना और गंदा पानी के इस्तेमाल के कारण होता है. इसके कारण सेहत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है.यह बीमारी गंदगी और संक्रमित व्यक्ति के सीधा संपर्क में आने के कारण फैलता है. पिछले दो महीनों में इस बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. जिसके कारण डॉक्टर्स काफी चिंता में है.

हेपेटाइटिस ए के कारण लिवर में सूजन

विशेषज्ञों के अनुसार हेपेटाइटिस बीमारी के कारण लिवर में सूजन के साथ-साथ इंफेक्शन हो सकता हैं. यह बीमारी इतनी खतरनाक होती है कि यह लिवर के साथ-साथ दिमाग, किडनी और दिमाग के सेल्स को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है.

कंसल्टेंट पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी डॉ. अनाइता हेगड़े ने IANS को बताया, ‘हालांकि हर केस में हेपेटाइटिस A से मस्तिष्क हमेशा प्रभावित नहीं होता है, लेकिन गंभीर या पुरानी लिवर की बीमारी वाले मरीजों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं बढ़ी है. यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब लिवर शरीर की गंदगी को फिल्टर करने में असफल हो जाते हैं. जिसके कारण दिमाग के सेल्स को काफी ज्यादा नुकसान होता है.

इस वायरल बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आइए जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज का तरीका

हेपेटाइटिस ए के कारण

हेपेटाइटिस ए हेपेटाइटिस ए वायरस (HAV) के कारण होने वाला एक गंभीर लिवर से जुड़ी बीमारी है. यह गंदा खाना और पानी के इस्तेमाल के कारण होता है.

हेपेटाइटिस ए के लक्षण

हेपेटाइटिस ए के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं और आमतौर पर वायरस के संपर्क में आने के 2 से 7 सप्ताह के अंदर दिखाई देते हैं.सामान्य लक्षणों में शामिल हैं.

थकान: असामान्य रूप से थका हुआ और कमजोर महसूस करना.

मतली और उल्टी: बार-बार मतली और कभी-कभी उल्टी का अनुभव करना.

पेट दर्द: पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में बेचैनी या दर्द.

भूख न लगना: भूख में कमी.

बुखार: हल्का बुखार जो अन्य लक्षणों के साथ होता है.

पीलिया: त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, साथ ही गहरे रंग का टॉयलेट और स्टूल

जोड़ों का दर्द: जोड़ों में दर्द.

हेपेटाइटिस ए के ज़्यादातर मामलों में लीवर छह महीने के भीतर ठीक हो जाता है और कोई स्थायी नुकसान नहीं होता. लेकिन अगर इससे बचना है तो आपको अपने खानपान का खास ख्याल रखना होगा. क्योंकि यह बरसात के मौसम में गंदगी के कारण फैलती है.