55 साल के एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव,भाजपाइयों में हलचल क्यों?

Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस ने शहर की घेरेबंदी कर ली है। शास्त्रीनगर से शुरू होकर रजबन के बाद अब संक्रमण बागपत रोड पर भी पहुंच गया। किशनपुर निवासी 55 साल के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने से भाजपाइयों में हलचल मच गई। जिले में मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच गई है। मरीज का बेटा भाजपा महानगर अध्यक्ष के साथ रहता है। मरीज को मेडिकल कालेज भर्ती कर दिया गया, जबकि चार परिजनों को सुभारती में क्वारंटीन किया गया है।

परिजनों ने बताया कि चार दिनों पहले मरीज को बुखार एवं खांसी हुई। मरीज का मलियाना के पास स्थित एक निजी अस्पताल एवं मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भी इलाज हुआ था। निजी लैब में जांच हुई तो रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। डा. मेघा की अगुआई में किशनपुरा पहुंची टीम ने मरीज के परिजनों को सुभारती शिफ्ट किया। परिजनों का सैंपल बुधवार को लिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने रजबन की महिला मरीज के संपर्क में आए 54 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। सब्जी मंडी के दो आढ़ती मरीज के संपर्क में थे। एक परिवार पल्हेड़ा में रहता है। विभाग ने मंगलवार को परतापुर, मवाना, प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल से रेंडम सैंपल लेकर कुल 217 सैंपलों को मेडिकल कालेज भेजा है। उधर, पांचली में भर्ती 28 में से 11 रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

कोविड वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की मंगलवार रात करीब नौ बजे मौत हो गई। उसे दो दिन पहले संदिग्ध वार्ड में भर्ती कराया था। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास ने बताया कि मरीज की तबीयत खराब थी। उसे सांस फूलने, थकान, और बुखार की शिकायत थी। डा. ने कहा कि मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कोविड वार्ड में भर्ती 12 साल की लड़की पूरी तरह स्वस्थ मिलने के बाद मंगलवार रात डिस्चार्ज कर दी गई। ये लड़की शास्त्रीनगर सेक्टर-13 की निवासी है। अमरावती से आए पहले मरीज के परिवार की है। डा. टीवीएस आर्य ने बताया कि कोविड वार्ड में तैनात सीनियर रेजीडेंट डा. विप्लव केसरवानी ने बच्ची को बधाई दी।

मरीज ने भी मेडिकल स्टाफ का आभार जताया। सीएमएस डा. धीरज राज ने बताया कि कोविड वार्ड के संदिग्ध सेक्शन में भर्ती 16 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें भी छोड़ दिया गया है। डा. राज ने बताया कि कोविड वार्ड में 68 मरीज भर्ती थे।