एशिया कप की प्लेइंग XI में किसकी जगह खाएंगे शुभमन गिल? किसी एक का बाहर होना तय

# ## Game

एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बचा है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. भारत की टी20 टीम की कमान जहां सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, वहीं टीम का नया उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. गिल का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना पूरी तरह से तय माना जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गिल एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं, तब किस खिलाड़ी को टीम से बाहर बैठाया जा सकता है.

शुभमन गिल की एक साल बाद वापसी

शुभमन गिल करीब एक साल से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन आईपीएल 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद गिल की भारत के टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है. गिल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच 30 जुलाई, 2024 में खेला था. अब इसके बाद वे एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं.

किसकी जगह लेंगे शुभमन गिल?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त होने के बाद ही रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई. सूर्या ने युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को तैयार किया. संजू सैमसन और रिंकू सिंह काफी समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं और एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अगर अब शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं, तब ये बात तय मानी जा सकती है कि वे ओपनिंग करने आएंगे.

एशिया कप में अगर शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं, तब संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. वहीं अगर संजू को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी जाती है, तब रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.