(www.arya-tv.com) जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) जब इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे, तब उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया था. दोनों स्पेशल चाइल्ड हैं.चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की पहचान एक ऐसे जज की है, जो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. कोर्ट में भी हंसते मुस्कुराते गंभीर बात कह जाते हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले मुख्य न्यायधीश चंद्रचूड़ ने दो बेटियों को गोद ले रखा है. कौन हैं दोनों बच्चियां, कैसे सीजेआई की जिंदगी में आईं? आइये आपको बताते हैं..
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) ने दो बेटियों को गोद ले रखा है. दोनों स्पेशल चाइल्ड है. बड़ी बेटी का नाम प्रियंका है, जबकि छोटी बेटी का नाम माही है जस्टिस चंद्रचूड़ जब इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के चीफ जस्टिस हुआ करते थे, तब उन्होंने साल 2015 में इन दोनों बच्चियों को गोद लिया था. वहां से दोनों बच्चियों सीजेआई के साथ दिल्ली आ गईं. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ काम कर चुके सेवानिवृत्त न्यायाधीश अमर सारण ने बीबीसी को बताया था कि सीजेआई ने जिन बच्चियों को गोद दिया है, उनका परिवार बहुत गरीब था. दोनों बच्चियां मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं.
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ कहते हैं उत्तराखंड में जहां की दोनों बच्चियों रहने वाली हैं, वहां इनके लिए कोई ढंग का स्कूल नहीं था. मैंने इलाहाबाद में घर पर ही इनकी पढ़ने की व्यवस्था की. दिल्ली आया तो यहां ‘तमन्ना’ नाम का खूबसूरत स्कूल मिला और यहां इनका दाखिला कर दिया. दोनों बहुत तेज हैं और अपने तेज दिमाग के बूते ही प्रतिष्ठित ‘संस्कृति स्कूल’ में दाखिला लिया था.
जस्टिस चंद्रचूड़ कहते हैं कि इन दोनों बच्चियों के मेरी जिंदगी में आने के बाद मेरा नजरिया बदल गया. एक तरीके से दोनों ने मेरे जीवन को सकारात्मकता से भर दिया है. दोनों मेरे फोन में नए गाने डाउनलोड करती रहती हैं और कोर्ट के रास्ते मैं गाने सुनता हूं.
बता दें कि की चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की पहली पत्नी का साल 2007 में कैंसर के चलते देहांत हो गया था. पहली पत्नी से उनके दो बेटे- अभिनव और चिंतन हैं. दोनों वकील हैं. साल 2008 में उन्होंने कल्पना दास से दूसरी शादी की. वह भी कानून के पेशे में हैं.