भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज कौन?

# ## Game

(www.arya-tv.com) भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इससे पहले जानिए इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाज कौन-कौन हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 18.50 की बॉलिंग एवरेज और 6.69 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए हैं.

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन हैं. इस भारतीय स्पिनर ने 10 मैचों में 26.18 की गेंदबाजी औसत और 7.20 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट निकाले हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने महज 5 टी20 मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान एनगिडी का बॉलिंग एवरेज 15.50 और इकोनॉमी रेट 10 का रहा है.

भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. इन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 8 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के फास्ट बॉलर वेन पारनेल भी 9 विकटों के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं. पारनेल ने भारत के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 33.88 के बॉलिंग एवरेज और 7.65 के इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की है.