परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कौन से अधिकारी किस ​​केंद्र की करेंगे जांच ​ जानिए क्या है पूरा है मामला

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com)  यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया तेज हो गई है। परीक्षा केंद्र बनवाने के लिए जिन स्कूलों ने सूचनाएं अपलोड की हैं, अब उनका स्थालीय सत्यापन होगा। इसके लिए जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। नोडल अधिकारी बना दिए गए हैं। जिनकी निगरानी में जांच दल सूचनाओं की जांच कर 19 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट देगा।

यदि किसी भी प्रधानाचार्य ने आधारभूत सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर गलत अपलोड की हैं तो उनके स्कूल को परीक्षा केंद्र की मेरिट सूची से बाहर कर उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। गौरतलब है कि 414 स्कूलों में से 307 ने ही सूचनाएं अपलोड की हैं।

डीआइओएस डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि इन स्कूलों  की ओर से जो सूचनाएं अपलोड की गई हैं, उनके भौतिक सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। प्रत्येक नोडल अधिकारी अपने साथ संबंधित तहसील के विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ जाकर सत्यापन करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।