(www.arya-tv.com)बहराइच। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने रात्रि करीब 2.30 बजे नानपारा नेपालगंज रोड पर बाबागंज रोड पुलिया के पास से दो शातिर अभियुक्त कल्लू पुत्र मेराज निवासी त्रिभुवन चौकी वार्ड नं0 11 पुलिस चौकी वारा पहाडी नेपालगंज , जिला बांके राष्ट्र नेपाल के पास से 120 ग्राम स्मैक तथा अभियुक्त पवन कुमार पुत्र बाबूलाल नाई निवासी वार्ड नं0 8 रानी पोखरा नेपालगंज पुलिस चौकी वारा पहाडी राष्ट्र नेपाल के पास से 80 ग्राम तथा भारत से नेपाल जाने वाले रास्ते असेम्बली आफ गाड स्कूल के पीछे समय करीब 21.45 बजे रात्रि में अभियुक्त रोहित चन्द्र ठकुरी पुत्र स्व0 ओम वहादुर ठाकुरी निवासी खैरेनी वार्ड नं0 4 गांव पालिक वरियाताल थाना मैनपोखरी जिला वर्दिया राष्ट्र नेपाल के पास 60 ग्राम स्मैंक बरामद की। पुलिस ने कुल तीन अभियुक्तो से 260 ग्राम स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड 60 लाख रुपये है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी टीम में रुपईडीहा थाने से उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक सन्तोष यादव पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
