(AryaTv Desk : Lucknow)
आखिर कब थमेगी ऐसी घटनाये सीबीएसई टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात के कुछ दिनों बाद ही हरियाणा में एक और गैंगरेप की घटना सामने आई है।
एक महिला ने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने उसे अगवा कर उसका गैंगरेप किया। पीड़िता ने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जींद पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।
महिला के मुताबिक, वह कुछ दवाएं खरीदने के लिए जुलाना गई थी। जैसे ही वो मेडिकल की दुकान के पास पहुंची दो बाइक सवार उसके पास आए और उसको अपना इलाज कहीं और कराने के बारे में बात करने लगे। इसके बाद महिला राजी हो गई, लेकिन वे लोग इलाज के लिए न ले जाकर उसको एक खेत में ले गए जहां उन्होंने महिला का गैंगरेप किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 376-डी (गैंगरेप), 366 (अगवा करना), और सेक्शन 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।