18 महिलाओं का मर्डर करने वाला गिरफ्तार:पत्नी ने छोड़ा तो हुई औरतों से नफरत

National

(www.arya-tv.com) तेलंगाना पुलिस ने 4 जनवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए सीरियल किलर रमुलु को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। रमुलु की पत्नी शादी के बाद उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से वह औरतों से ही नफरत करने लगा। इसके चलते उसने 17 सालों में 18 महिलाओं का कत्ल कर दिया।

सीरियल किलर ने वेंकटम्मा नाम की लड़की को मारने के बाद उसका चेहरा पेट्रोल डाल कर जला दिया था। रचकोंडा पुलिस और हैदराबाद के टास्क फोर्स ने 20 दिन के जॉइंट ऑपरेशन के बाद रमुलु को पकड़ा है। 45 वर्षीय रमुलु शहर में पत्थर काटने का काम करता है और अब तक 21 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें 16 मामले हत्या के हैं।

अकेली महिलाओं को बनाता था निशाना

21 साल की उम्र में रमुलु की शादी हो गई थी, लेकिन थोड़े समय बाद बीवी किसी शख्स के साथ भाग गई। तब से रमुलु औरतों की हत्याएं करने लगा। रमुलु 2003 से ही अकेली महिलाओं को सेक्शुअल फेवर के लिए पैसे देने का लालच देता, फिर उन्हें शिकार बनाता था। हत्या के बाद वह कीमती सामान लेकर भाग जाता था।