गोरखपुर में SDM बन ठगी करते थे जालसाज:पुलिस वालों पर धौंस दिखाने लगे तो खुल गया राज; 3 अरेस्ट

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजघाट पु​लिस ने तीन शातिर जालसाज को अरेस्ट किया है। जालसाज SDM बन कारोबारियों और पुलिस पर धौंस दिखाते थे। कई लोगों को अर्दब में लेने के बाद फर्नीचर कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

तिवारी पुर इलाके के ​बख्तियार मोहल्ले के रहने वाले अशफाक, इकबाल और आफताब शहर में घूम-घूम कर कारोबारियों से अपने को SDM और सहयोगी बता जालसाजी करते थे। मंगलवार को भी तीनों ट्रांसपोर्ट नगर में एक फर्नीचर कारोबारी के यहां पहुंचे। जहां पर तीनों एक फर्नीचर का रेट पूछे। कारोबारी ने उन्हें फर्नीचर का रेट 6 हजार रुपए बताया।

डर के व्यापारी ने कम कर दिया रेट
इसके बाद उनमें से एक ने खुद को SDM और अन्य दो को अपना सहयोगी बताते हुए धौंस दिखाना शुरू कर दिया। जालसाजों ने व्यापारी से कहा, अवैध रूप से लकड़ी का काम करते हो, अपने कागजात दिखाओ। डर से कारोबारी ने रेट कम करते हुए तीन हजार रुपया कम कर दिया।

अचानक दुकान पर पहुंच गए पुलिस वाले
SP​ सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, ”जिस समय जालसाज व्यापारी को ठग रहे थे, ठीक उसी वक्त इत्तेफाक से उस दुकान पर दो पुलिस वाले भी पहुंच गए। बातचीत के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने SDM के सहयोगियों से पूछताछ की। तभी जालसाज ने पुलिस वालों से उनका पीएनओ नंबर पूछते हुए उन पर धौंस दिखाना शुरू कर दिया।

ऐसे में पुलिस वालों को शक हो गया और उन्होंने तत्काल ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज गौरव सिंह को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ पहुंच गए और तीनों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान जालसाजी का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया।”