गोरखपुर में टीवी देखने के चक्कर में सास ने नहीं बनाया खाना तो बहू ने बुला ली पुलिस, घर में जमकर मचा हंगामा

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक नई नवेली बहू ने अपनी सास की शिकायत डायल 112 पर कर, पुलिस बुला दी।

मामला गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के मंझगांवा का है। यहां एक नई नवेली दुल्हन ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी कि उसकी सास उसे बासी खाना देती है।

दुल्हन का आरोप था कि उसकी सास उसे बासी खाना देती है और खुद दिनभर बैठकर टीवी देखती रहती है। इस टीवी के चक्कर में बासी खाना खाकर मैं बीमार पड़ जाउंगी।

दुल्हन के इस आरोप को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई, वहीं सास ने भी बहू को झूठा करार देते हुए बताई कि वह हमेशा ताजा खाना देती है जबकि उसकी बहू खुद दिनभर मोबाइल में बिजी रहती है।

सास बहू के इस झगड़े को सुनकर पुलिस ने दोनों को चेतावनी दी और मामला शांत कराया। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि घर में सास बहू अकेली ही रहती हैं। दोनों के पति बाहर रहकर नौकरी करते हैं, जिसकी वजह से दोनों रोज झगड़ा करती रहती हैं।