(www.arya-tv.com) कौन बनेगा करोड़पति 13 में शानदार शुक्रवार के अवसर पर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ आए हुए थेl इस अवसर पर सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि पहली बार उनकी मुलाकात फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन से हुई थी। तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपना नंबर दिया था और कॉल करने के लिए कहा थाl सुनील शेट्टी कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि जब वह जवान थे तब पहली बार उनकी अमिताभ बच्चन से मुलाकात कैसे हुई थी। अमिताभ बच्चन सुनील शेट्टी के घर के पास मुंबई में शूटिंग कर रहे थे।
सुनील शेट्टी ने कहा, ‘फिल्म से जुड़ा क्रू मुझे उनसे मिलने नहीं दे रहा थाl तब हमने आपसे कहा, तब आपने कहा कि हमें आपसे मिलने देना चाहिए और आपने हमें बुला लिया। हम लोग आठ से दस बच्चे थे। हम सभी आप से मिले, जब हम जाने लगे तब आपने मुझे अपना नंबर दिया था। इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिर सुनील शेट्टी ने उन्हें कॉल क्यों नहीं कियाl इसपर सुनील शेट्टी कहते है, ‘सर कॉल नहीं किया क्योंकि भगवान से बात तो कोई वैसे नहीं कर सकता।’ इसपर अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ऐसे थोड़ी ना बात करते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक बार उनकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि जब उन्हें अवसर मिले तो वह उन्हें फोन करें दोl दो-तीन दिन बाद जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें कॉल किया तो व्यक्ति ने फोन उठाकर मानने से इनकार कर दिया कि अमिताभ बच्चन उन्हें फोन कर रहे हैं और उन्हें यह एक मजाक लग रहा था।
जैकी श्रॉफ ने कहा कि अमिताभ बच्चन जब चेन्नई में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब वह उनसे ऑटोग्राफ मांगने गए थे। जब अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेने जा रहे थे। तब अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन आकर उनसे उनका ऑटोग्राफ लेने लगे। कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन प्रारंभ हो गया है। यह शो प्रशंसकों को काफी पसंद आता है।