(www.arya-tv.com) अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से कई हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन कुछ सेलेब्स को इस वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा क्योंकि उन सेलेब्स में से कुछ ने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया हुआ है।
प्रियंका चोपड़ा को भी इस वजह से ट्रोल होना पड़ा, लेकिन इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना छोड़ दिया था।
दरअसल, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रियंका से पूछा गया कि आप फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करने के बारे में क्या सोचती हैं? इस पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें इस बारे में काफी बुरा लगता है क्योंकि उनकी खुद की स्किन डस्की कलर की है।
प्रियंका ने कहा था, ‘मेरा पंजाबी परिवार मुझे मजाक में काली कहकर बुलाते था। जब मैं 13 साल की थी तो फेयरनेस क्रीम लगाकर खुद को गोरा करना चाहती थी’
प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने 1 साल तक फेयरनेस प्रोडक्ट्स को एंडोर्स किया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपने रियल स्किन कलर से बुरा नहीं लगना चाहिए और उसके साथ कम्फर्टेबल रहना चाहिए तो उन्होंने फिर फेयरनेस प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें कई फेयरनेस क्रीम्स के ऑफर आए लेकिन उन्होंने मना कर दिया।