(www.arya-tv.com)साल 1966 में बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने में कामयाब हुई थीं. धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, संजय खान और सुनील दत्त सहित कई दिग्गजों की फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी. इस लिस्ट में शम्मी कपूर की भी एक सुपरहिट फिल्म शामिल थी, जिसे पहले देव आनंद करने वाले थे, लेकिन एक विवाद के वजह से उन्होंने फिल्म को अलविदा कह दिया था.नई दिल्ली. ‘फूल और पत्थर’, ‘सूरज’,’मेरा साया’,’दो बदन’,’आए दिन बहार के’,’सावन की घटा’, ‘प्यार किये जा’ और ‘दस लाख’ ये सभी सदाबहार फिल्में 60 के दशक में रिलीज हुई थी. ये सभी साल 1966 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल की लिस्ट में शामिल हैं. इन फिल्मों के साथ ही साथ एक और शानदार सदाबहार फिल्म आई थी, जिसमें शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की जोड़ी एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) के साथ बनी थी. इस फिल्म से ही शम्मी कपूर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हुए थे.
वो फिल्म मिस्ट्री थ्रिलर ‘तीसरी मंजिल’ (Teesri Manzil) थी. यह फिल्म भी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म को डायरेक्टर विजय आनंद ने निर्देशित किया था जबकि नासिर हुसैन ने इसे प्रोड्यूस किया था. वहीं नासिर इस फिल्म के राइटर भी थे.आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, ‘तीसरी मंजिल’ को पहले उस समय के सुपरस्टार देव आनंद करने वाले थे. हालांकि प्रोड्यूसर नासिर हुसैन के बीच विवाद के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी. वह रातों रात फिल्म से बाहर हो गए थे. कहा जाता है कि एक्ट्रेस साधना की सगाई पार्टी में देव आनंद और नासिर हुसैन के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद नासिर हुसैन ने देव के साथ फिल्म में काम नहीं करने का फैसला किया. बाद में इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर शम्मी कपूर को साइन किया गया था. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि शम्मी ये फिल्म देव आनंद के कहने पर की थी.
जब लीड रोल के लिए शम्मी कपूर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने नासिर हुसैन से कहा कि वह फिल्म में तभी काम करेंगे, जब देव आनंद उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताएंगे कि वह अपनी इच्छा से फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें उनके फिल्म में काम करने से कोई आपत्ति नहीं है. बाद में देव आनंद से उन्हें बताया कि वह फिल्म नहीं करना चाहते हैं. यहां आपको बता दें कि देव आनंद और विजय आनंद दोनों सगे भाई थे. इसलिए शम्मी कपूर को मैसेज देना देव आनंद के लिए काफी आसान था.