महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक की परीक्षाएं जाने कब से शुरू हो रही

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। स्नातक की प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ खंड की परीक्षाओं में करीब ढाई लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र जनपदों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। अब तक वाराणसी सहित पांच जिलों के दो लाख से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर चुके हैं।

500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि गुरुवार को बीत गई। हालांकि एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ छह जनवरी तक आवेदन करने का मौका है। ऐसे में परीक्षार्थियों की सटीक संख्या छह जनवरी के बाद ही मिलने की संभावना है। बहरहाल विद्यापीठ प्रशासन स्नातक की वार्षिक परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। स्नातक की परीक्षाएं करीब डेढ़ माह में समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को दो पेपर के बीच गैप कम मिलने की संभावना है। वहीं परीक्षा परिणाम जारी करने का क्रम 15 मई से ही शुरू हो जाएगा।