- लखनऊ का ये पत्रकार भी मरते दम तक अमर सिंह को नहीं भूलेगा !
(www.arya-tv.com) सियासत के शो मैन अमर सिंह की तूती पूरे देश में सिर चढ़ कर बोलती थी। उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी और इस सरकार में अमर सिंह का रुतबा दूसरे नंबर पर था।
- वो अमर सिंह से बोले- मैं टाइम्स से हूं
लखनऊ में अमर सिंह प्रेस कांफ्रेंस के बाद लौट रहे थे। प्रभावशाली सियासी हस्ती के साथ जैसा होता है वैसा ही हुआ। तमाम पत्रकार उनके साथ कदमचाल मिलाते हुए उनके पीछे-पीछे भाग रहे थे। कोई सवाल कर रहा था तो कोई उनसे पांच मिनट का समय मांग रहा था। भीड़ मे एक पत्रकार का लिबास और बातचीत का स्तर औरों से बेहतर था। वो अमर सिंह से बोले- मैं टाइम्स से हूं, इंटरव्यू के लिए समय दे दीजिए। अमर सिंह बोले मैं अमौसी एयरपोर्ट जा रहा हूं। मेरी गाड़ी में बैठ जाइये, रास्ते मे ही बातचीत हो जायेगी। पत्रकार जी खुशी-खुशी गाड़ी में बैठ गये। गाड़ी चल दी और इंटरव्यू शुरू हो गया। रास्ते में इस पत्रकार ने बातचीत करते करते अमर सिंह को टाइम्स से मिलते-जुलते नाम की अपनी लोकल मैगजीन दिखा दी।
- और वो फिर उन्हें पैदल घर जाना पड़ा
अमर सिंह मैगजीन देखकर आगबबूला हो गये, गाड़ी रुकवाई और पत्रकार महोदय से कहा निकल लीजिए आप, समय नष्ट मत कीजिए।
दरअसल अमर सिंह ने टाइम्स सुनकर ये समझा था कि ये टाइम्स ऑफ इंडिया का कोई सीनियर पत्रकार है। बाद में जब पता चला कि ये पत्रकार महोदय टाइम्स से मिलते जुलते नाम की फाइल कॉपी टाइप की अपनी मैग़जीन चलाते हैं। जिसके लिए ही वो इंटरव्यू ले रहे हैं।
ये जानकर अमर सिंह ने पत्रकार महोदय को कैंट हाइवे पर उतार दिया। और वो फिर उन्हें पैदल घर जाना पड़ा। निश्चित तौर से पद यात्रा के दौरान उन्होंने ये संकल्प जरूर लिया होगा कि कभी अपने मैगजीन का अधूरा नाम नहीं बतायेंगे।
– नवेद शिकोह (लेखक जाने—माने वरिष्ठ पत्रकार हैं)
