(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में सितंबर (भादो) में जेठ यानी अप्रैल-मई जैसी गर्मी पड़ रही है। इस समय मौसम करवट लेने लगता है और हल्की ठंड की शुरूआत हो जाती है। तापमान का पारा भी 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाता है। लेकिन राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। बारिश भी नहीं हो रही है। इससे गर्मी अचानक बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी एक हफ्ते ऐसे ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार इस दौरान मामूली बारिश होने की वजह से चिपचिपी भरी गर्मी भी बढ़ सकती है।
उत्तर प्रदेश में 1 जून से अब तक 601.7 मिलीमीटर औसत बरसात हुई है, जो सामान्य वर्षा 658.3 मिलीमीटर के सापेक्ष 91 प्रतिशत है। यूपी में बीते 24 घंटे में 7.1 मिमी औसत अनुमान से पचास प्रतिशत कम 3.5 मिमी बारिश हुई है। लखनऊ समेत एक दर्जन जिलों में सूखे जैसे हालत बन गए हैं।
आज 17 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ, सीतापुर, हरदोई में तेज बारिश हो सकती है। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा कुशीनगर, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी,कन्नौज, औरैया, मैनपुरी, इटावा में भी बारिश के आसार हैं। जहां पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होगी।