मैसेज रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग शुरू, नए प्राइवेसी शॉर्टकट्स भी जल्द मिलेंगे

# ## Technology

(www.arya-tv.com)वॉट्सऐप पर एक नया फीचर मिलने वाला है, जिसकी टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ चल रही है। अब डेस्कटॉप बीटा वर्जन में नया मैसेज रिएक्शन फीचर दिखा है, यानी कि इसे जल्द सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है। मैसेज रिएक्शन फीचर के साथ यूजर्स किसी मैसेज पर अलग-अलग इमोजी की मदद से रिएक्शन दे सकेंगे। इसके अलावा ऐप चुनिंदा यूजर्स के साथ नए प्राइवेसी ऑप्शंस की टेस्टिंग भी कर रही है।

अब यह डेवलपमेंट फेज में दिखा
वॉट्सऐप मैसेज रिऐक्शंस फीचर से जुड़े संकेत लंबे वक्त से मिल रहे थे और अब यह डेवलपमेंट फेज में दिखा है। ऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। फीचर डेवलपमेंट मोड में होने के चलते अभी बीटा टेस्टर्स के लिए नहीं है।
सबसे पहले अगस्त, 2021 में इससे जुड़ी जानकारी मिली थी। एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर भी इसे जल्द रोलआउट किया जा सकता है।

मैसेज के पास नया आइकन दिखाया जाएगा
ब्लॉग में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि मैसेज रिएक्शन फीचर के लिए यूजर्स को मैसेज के पास नया आइकन दिखाया जाएगा। WABetaInfo के मुताबिक, मैसेज के बगल दिख रहे इमोजी आइकन पर क्लिक करने पर 6 तरह की इमोजी दिखेंगे, जिनमें से किसी एक को चुनकर रिएक्शन दे सकते हैं। इन इमोजी में थंब्स अप, रेड हार्ट, फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, शॉक्ड फेस, क्राइंग फेस और फोल्डेड हैंड्स दिख रहे हैं।

नए प्राइवेसी ऑप्शंस पर काम कर रहा है वॉट्सऐप
दिसंबर में सामने आया था कि वॉट्सऐप कैप्शन बार अपडेट करने का काम रहा है, जिससे यूजर्स कोई फोटो-वीडियो भेजने या उसे स्टेटस में लगाने से पहले उसकी प्राइवेसी में बदलाव कर सकें। रिपोर्ट में नए प्राइवेसी शॉर्टकट्स का जिक्र भी किया गया है, जिनके साथ चुना जा सकेगा कि कौन से कॉन्टैक्ट्स स्टेटस देख सकते हैं। इसका स्क्रीनशॉट भी सामने आया है और वॉट्सऐप बीटा वर्जन में नए बदलाव दिखे हैं।

‘माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ और ‘ओनली शेयर विद’ दिए जाएंगे।
वॉट्सऐप चैट में स्टेटस बटन पर टैप कर कोई फोटो क्लिक करने पर यूजर्स को उसे पोस्ट करने से पहले मैसेज के पास नया आइकन दिखाया जाएगा। यूजर्स इमेज स्टेटस में लगाने से पहले तय कर पाएंगे कि उसे कौन से कॉन्टैक्ट्स देख पाएं और कौन से नहीं। वहीं, स्टेटस प्राइवेसी के लिए अब तीन ऑप्शन ‘माय कॉन्टैक्ट्स’, ‘माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ और ‘ओनली शेयर विद’ दिए जाएंगे। हर स्टेटस के लिए प्राइवेसी बदलना इस तरह आसान हो जाएगा।

वॉइस कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव
मैसेजिंग ऐप की ओर से वॉइस कॉलिंग के लिए एक नया इंटरफेस रोलआउट किया जा रहा है। वॉइस कॉलिंग इंटरफेस से जुड़ा यह बदलाव iOS पर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को दिख रहा है। बता दें, ऐसा ही इंटरफेस पिछले साल दिसंबर में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के साथ देखने को मिला था। आईफोन पर यूजर्स को ग्लोबल ऑडियो प्लेयर का सपोर्ट भी लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट के साथ हाल ही में मिलना शुरू हुआ है।