(www.arya-tv.com) आपने इन दिनों Web 3.0 का नाम शायद सुना हो। इसकी चर्चा लंबे समय से चल रही है। समय के साथ ये चर्चा तेज हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि Web 3.0 से इंटरनेट का इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। कुछ लोग इसे मेटावर्स भी बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि इसके आने से इंटरनेट डीसेंट्रलाइज्ड हो जाएगा। इसे क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन से भी जोड़ा जा रहा है। कुल मिलाकर जितने मुंह, उतनी बातें।
ऐसे में सवाल यही है कि आखिर Web 3.0 क्या है? तो इसे समझने के लिए हमें गाड़ी रिवर्स में लेना होगी। क्योंकि इसके तार Web 1.0 से जेड़े हैं। तो चलिए सबसे पहले Web 1.0 की बात करते हैं।
डीसेंट्रलाइज्ड हो जाएगा इंटरनेट
32 साल पहले 1989 में World Wide Web यानी WWW की शुरुआत हुई। तब इंटरनेट मौजूदा इंटरनेट से काफी अलग था। तब सिर्फ टेक्स्ट फॉर्मैट में आपको इंटरनेट पर जानकारियां मिलती थीं। इसी को Web 1.0 भी कहते थे। इसके बाद Web 2.0 की शुरुआत हुई। हम जो इंटरनेट यूज कर रहे हैं ये वही है। मौजूदा इंटरनेट एक तरह से कंट्रोल किया जाता है और डिसेंट्रलाइज्ड नहीं है। इंटरनेट का ज्यादातर कंटेंट हम गूगल के जरिए सर्च करते हैं। गूगल एक प्राइवेट कंपनी है। ऐसे में इन प्राइवेट कंपनियों के पास आपका डेटा पहुंच जाता है।
एडवांस्ड वर्जन Web 3.0 कहलाएगा
Web 2.0 का एडवांस्ड वर्जन Web 3.0 कहलाएगा। इसकी सबसे बड़ी बात ये होगी कि कोई कंपनी आपको कंट्रोल नहीं कर पाएगी। Web 3.0 में कोई एक कंपनी नहीं होगी, बल्कि हर यूजर अपने कंटेंट का मालिक होगा। इस बात को इस तरह समझा जा सकता है कि इन दिनों गूगल चाहे तो अपने सर्च इंजन को अपने फायदे के लिए यूज कर सकता है। जैसे सर्च के रिजल्ट में वो अपनी मनमानी कर सकता है।
- मेटा के पास वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत कई प्लटेफॉर्म हैं। अगर कंपनी चाहे तो अपने तरीके से आपके कंटेंट को मैनिपुलेट कर सकती है। वैसे, इस साल वॉट्सऐप पर नई पॉलिसी में यूजर के डेटा एक्सेस को लेकर कई आरोप भी लगे हैं।
- गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों की अपने-अपने सर्किल में मोनोपॉली चल रही है। Web 3.0 के आने से इनकी मोनोपॉली खत्म हो सकती है। इसी वजह से ये कंपनियां Web 3.0 कॉन्सेप्ट का अभी से विरोध भी करने लगी हैं।
ये ब्लॉकचेन पर आधारित होगा
Web 3.0 का कॉन्सेप्ट इंटरनेट को डिसेंट्रलाइज करना है। ये ब्लॉकचेन पर आधारित होगा। क्रिप्टोकरेंसी भी ब्लॉकचेन पर आधारित होती है। इस वजह से ही क्रिप्टोकरेंसी डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी है। डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी का मतलब होता है कि आपके पैसे किसी बैंक में नहीं होते। नॉर्मल करेंसी में बैंक में रखी जाती है। ऐसे में जब बैंक डूबता है तब आपकी करेंसी भी डूब जाती है। इससे कई लोगों को नुकसान हो जाता है।
क्या बदलेगाआपकी लाइफ में?
Web 3.0 आने के बाद लोगों के पास ज्यादा पावर होंगे। आपका कंटेंट आपका ही होगा और इसके बदले आपको टोकन मिलेगा। आप अपना कंटेंट किसी भी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें, उसके राइट्स आपके पास होंगे। अभी ऐसा नहीं होता है। जैसे, जब आप कोई कंटेंट फेसबुक या यूट्यूब पर कोई कंटेंट शेयर करते हैं तो वो उनका हो जाता है। वे इसे अपने हिसाब से यूज कर सकते हैं। Web 3.0 में कोई कंपनी ये तय नहीं करेगी कि आपका कंटेंट हटाया जाए या रखा जाए।
Web 3.0 में लोग अपने डेटा को कंट्रोल कर पाएंगे। Web 3.0 में भी ब्लॉकचेन की तरह ही डेटा किसी सेंट्रल सर्वर पर ना होकर हर यूजर के डिवाइस में होगा। ये एन्क्रिप्टेड होगा, इसलिए कोई ये नहीं जान पाएगा कि किस यूजर का डेटा कहां है।
Web 3.0 के सपोर्ट में नहीं एलन मस्क
Web 3.0 को लेकर लोगों की राय अलग-अलग है। टेस्ला के CEO एलन मस्क और ट्विटर के फाउंडकर जैक डोर्सी भी Web 3.0 के सपोर्ट में नहीं हैं। मस्क का कहना है कि Web 3.0 हकीकत से मार्केटिंग जैसा लगता है। हालांकि, दूसरी सच्चाई ये है कि टेक वर्ल्ड में लंबे समय से Web 3.0 पर काम चल रहा है। अगले 10 साल में ये मुमकिन है कि Web 3.0 मौजूदा Web 2.0 को रिप्लेस कर दे।