(www.arya-tv.com) हम सभी जानते हैं कि देश के हर क्षेत्र में होने वाले अपराधों से निपटने में पुलिस का काम कितना आवश्यक है. जहां एक तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सरकार गंभीर है तो दूसरी तरफ जिले की पुलिस भी सरकार की इस गंभीरता को लेकर अलर्ट मोड में रही है. साल 2023 में पुलिस ने विभिन्न तरीकों से अपराधियों के खिलाफ नागरिकों की रक्षा की है. आखिर बलिया पुलिस का 2023 किस प्रकार से सफल रहा है. आज आपको पूरे 1 साल का बलिया पुलिस के कार्य प्रणाली के विवरण से रूबरू कराते है.
जनपद के एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बीते एक साल में तमाम प्रयास के बाद सफलता प्राप्त होती रही है. चाहे वह गुमशुदा, धोखाधड़ी, अवैध तस्करी, अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई, फिरौती और डकैती नियंत्रण इत्यादि पर सफलता प्राप्त हुई है. यही नहीं जनपद में 1952 जगह पर ₹5484 सीसीटीवी कैमरे लगाकर लगभग 32 मुकदमोनों को अनावरित करने में भी सफलता प्राप्त हुई है.
ये है एक साल का बलिया पुलिस के कार्य प्रणाली का विवरण
- 2023 में जनपदीय पुलिस की सर्विलांस सेल टीम द्वारा गुमशुदा कुल – 223 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 38 लाख रूपये) रिकवर कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया.
- साइबर सेल टीम द्वारा धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निकाले गये 30 लाख 69 हजार 03 सौ 72 रुपए खाताधारकों के खाते मे वापस कराया और इसके साथ ही साथ ही साइबर सेल की टीम के द्वारा 28 लाख 58 हजार 05 सौ 51 रूपए खातों में होल्ड भी करा दिया गया.
- अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत कुल 1646 अभियोग पंजीकृत कर 1757 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 28,538 लीटर देशी शराब और 20,781 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदी भी की गयी.
- अबतक 552 मुकदमों में कुल 552 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई जिसमें 97 अभियुक्तों के विरुद्ध जिला बदर की भी कार्यवाही की गई है.
- एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत 62 अभियोग पंजीकृत कर कुल 77 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिनसे 170 किलो 205 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 42,55,125 रूपए, 38.6 ग्राम हिरोइन (कीमत लगभग 3,80,600 रुपए) व 250 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 25 लाख रूपये) बरामद किया गया है.
- अवैध शस्त्र के संबंध में बात करे तो 540 अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 517 मुकदमें पंजीकृत कर लिए गए है.
- गोवध अधिनियम में भी कुल 200 पशु बरामद कर 89 अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 37 मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं.
- विभिन्न मामलों में पंजीकृत कुल 31 मुकदमों से सम्बन्धित 111 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही हुई जिनमें से 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है और 93 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल कर निगरानी भी की जा रही है.
- सम्पत्ति जब्तीकरण में 14(1) की कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों की ₹22,28,500 की सम्पत्ति जब्त की गयी है.
- ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत जनपद मे कुल 1952 स्थानों पर 5484 सीसीटीवी कैमरें लगवाया गए जिसके माध्यम से कुल 32 मुकदमों को अनावरित करने में भी बलिया पुलिस को सफलता प्राप्त हुई.
- जनपद में लूट की घटना के मामले में लगभग 75% की कमी तो आई जबकि हत्या मामले में 33% की कमी आई है. जनपद में फिरौती के लिए अपहरण के मामले में काफी गिरावट आई है.
- महिला संबंधी और जघन्य अपराधों से संबंधित मुकदमों में भी बलिया पुलिस द्वारा अभियोजन शाखा के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी कर न्यायालय में शीघ्रतम साक्ष्य प्रस्तुत कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में कुल 195 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है. जिसमें 21 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा, 32 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा और 142 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा न्यायालय द्वारा सुनायी गयी है.
