(www.arya-tv.com) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगी माने जाने वाली प्लैटिनम धातु पर कस्टम ड्यूटी 6.5 फीसदी घटा दी है, जिससे देश में इस बहुमूल्य धातु के गहने सस्ते हो जाएंगे. ऐसा लगता है कि देश में इस धातु को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ाने को लेकर ये घोषणा की गई है. फिलहाल भारत में प्लैटिनम के गहनों का क्रेज आमतौर पर बहुत धनाढ्य लोगों के बीच ही है. वो वर्ग जो आमतौर पर सोने-चांदी या हीरे के आभूषण के गहने खरीदता है, वो प्लैटिनम से दूर ही रहता है. लोगों के बीच आम गलतफहमी है कि प्लेटिनम महंगा होता है लेकिन ऐसा नहीं है, भारतीय सर्राफा बाजारों में ये गोल्ड से आधी कीमत पर मिलता है.
प्लैटिनम एक दुर्लभ और कीमती धातु है जिसे अब आभूषणों में उपयोग के लिए काफी महत्व दिया जाने लगा है. विदेशों में तो इसका क्रेज काफी ज्यादा बढ़ चुका है लेकिन भारत में इसका क्रेज अभी धनाढ्य वर्गों तक सीमित है.
प्लैटिनम आभूषण क्या हैं?
प्लैटिनम आभूषणों से तात्पर्य शुद्ध प्लैटिनम धातु से बने आभूषणों जैसे अंगूठियां, झुमके, पेंडेंट, चेन, कंगन और चूड़ियों से है. प्लैटिनम प्राकृतिक रूप से सफेद रंग का होता है. 95 फीसदी शुद्ध होता है, जो इसे बढ़िया आभूषणों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है
प्लैटिनम और सोने में क्या अंतर है
प्लैटिनम – आमतौर पर इसमें 95-98% शुद्ध प्लैटिनम होता है, जो इसे आभूषणों में उपयोग की जाने वाली सबसे शुद्ध धातुओं में एक बनाता है. इसकी उच्च शुद्धता इसके हाइपोएलर्जेनिक गुणों में योगदान करती है, मतलब ये चीज इसे संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त बनाती है.