वेस्टर्न डिजिटल ने लाॅन्च किया नया माइक्रो एसडी कार्ड

Business
  • वेस्टर्न डिजिटल ने लाॅन्च किया नया डब्लूडी पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड स्मार्ट शहरों और बड़े उद्यमों में सिक्योरिटी कैमरा के लिए अनुकूल समाधान

(www.arya-tv.com)। आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स इनेबल्ड वीडियो कैमरा और उच्च 4के एवं इस दायरे से बाहर के वीडियो रेज़ोल्यूशन्स की बढ़ती मांग के चलते ऑन -कैमरा स्टोरेज की ज़रूरत बढ़ रही है। एक अग्रणी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी वेस्टर्न डिजिटल कोर्प ने आज नेटवर्क केे क्षेत्र में वीडियो और एआई एनालिटिक्स के लिए स्टोरेज़ की इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड पेश किया है, जिसे खासतौर पर सिक्योरिटी कैमरा बाज़ार के उपकरण निर्माताओं, पुनः विक्रेताओं और इन्सटाॅलर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।

डब्लूडी पर्पल एससी क्यूडी101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड, वेस्टर्न डिजिटल की आधुनिक 96-लेयर थ्रीडी नंद टेक्नोलाॅजी के साथ आता है। यह अल्ट्रा-एंड्योरेन्स एवं हाई परफोर्मेन्स स्टोरेज का किफ़ायती संयोजन है, जो तेज़ी से बढ़ते सिक्योरिटी वीडियो मार्केट के लिए 512 जीबी तक की रेंज (32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी) में पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड कैमरा स्टोरेज और निरंतर रिकाॅर्डिंग के साथ बैकअप/फेलओवर के लिए उपयुक्त है। कम्पेटिबल कैमरा में कार्ड हेल्थ माॅनिटर की मदद से, यह कार्ड की बची हुई क्षमता का अनुमान लगाने में मदद करता है।

खालिद वानी, डायरेक्टर, चैनल सेल्स, वेस्टर्न डिजिटल इंडिया ने कहा कि आज के उपभोक्ता सार्वजनिक सुरक्षा एवं एआई एनालिटिक्स यूज़ केस के लिए उच्च क्षमता और बेहतरीन एंड्योरेन्स वाले ऑन -कैमरा स्टोरेज चाहते हैं। उपभोक्ताओं की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए डब्लूडी पर्पल एससी एससीक्यूडी 101 माइक्रो एसडी कार्ड को पेश किया गया है।

जगन्नाथ चेल्लियाह, डायरेक्टर, मार्केटिंग, वेस्टर्न डिजिटल इंडिया ने कहा कि एक स्मार्ट वीडियो इकोसिस्टम और सिक्योरिटी में स्टोरेज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज के उपभोक्ता हाई एंड्योरेन्स एवं सशक्त ऑन -कैमरा स्टोरेज की उम्मीद रखते हैं जो गुणवत्तापूर्ण कंटेंट को सपोर्ट करे और ज़रूरत पड़ने पर जिसका विश्लेषण आसानी से किया जा सके। हमारा डब्लूडी पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड रखरखाव की कम लागत पर ज़्यादा आउटपुट देता है, इस तरह यह मात्रा और गुणवत्ता दोनों दृष्टिकोण से उपयुक्त है।

उद्यम हाई डेफिनेशन सिक्योरिटी सिस्टम, लो-बिट-रेट रिकाॅर्डिंग के लिए 24/7 डब्लूडी पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। आज के उपभोक्ता सार्वजनिक सुरक्षा एवं एआई एनालिटिक्स यूज़ केस के लिए उच्च क्षमता और बेहतरीन एंड्योरेन्स वाले आॅन-कैमरा स्टोरेज चाहते हैं, क्योंकि सिक्योरिटी कैमरा को आमतौर पर लम्बे समय तक लगातार रिकाॅर्डिंग करनी होती है। डब्लूडी पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड इन नई एवं विविध ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर होगा। यह टिकाउ और किफ़ायती स्टोरेज समाधान, अब तक इस्तेमाल किए जाने वाले रीटेल एवं कमर्शियल माइक्रो एसडी कार्ड्स तथा सर्विलान्स कैमरा ऐप्लीकेशन्स की खामियों को दूर करेगा। डब्लूडी पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड मेनस्ट्रीम रिकाॅर्डिंग के लिए अनुकूल है, अगर कैमरा एनवीआर के साथ कनेक्शन खो दे, तब भी यह ऑन -कैमरा बैकअप स्टोरेज जारी रखता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 24/7 निरंतर काम करता रहे। डब्लूडी पर्पल एससीक्यूडी 101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड रीटेल और बल्क, दोनों तरह के पैक में उपलब्ध है।