गोरखपुर में दो सगी बहनों से छेड़खानी: भाई के साथ मेला देखने निकली थीं:मारपीट और बलवा का केस दर्ज

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में दो सगी बहनों संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने बहनों के साथ मौजूद उनके भाई को बुरी तरह मारा-पीटा। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना कोतवाली इलाके की मियां बाजार की है। दोनों बहनें अपने भाई के साथ इमामबाड़ा में लगा मोहर्रम का मेला देखने गई थीं। वहीं, इस मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक नामजद समेत 5 लोगों पर छेड़खानी, मारपीट और बलवा का केस दर्ज कर लिया है।

रास्ते में करने लगे छेड़खानी
दरअसल, सोमवार की रात में छोटे काजीपुर इलाके का रहने वाला एक युवक अपनी दो बहनों के साथ मोहर्रम के मौके पर इमामबाड़ा में लगा मेला देखने पैदल ही जा रहा था। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में युवक ने बताया है, रात करीब 9.30 बजे हम सब मिया बाजार इलाके में पहुंचे थे। इसी दौरान नसीम अपने 4 अन्य साथियों के साथ बाइक से आया और रास्ते चलती बहनों से छेड़खानी करने लगा।

बाइक रोक कसने लगे फब्तियां
कुछ दूर चलने पर नसीम और उसके साथियों ने बाइक रोक दी और पैदल साथ चलते हुए बहनों पर फब्तियां कसने लगे। उनका हाथ पकड़ने की भी कोशिश की। युवक ने पुलिस को बताया कि रोकने की कोशिश करने पर सभी उस पर टूट पड़े और बुरी तरह मारा-पीटा। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचने लगे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, ”मोहर्रम मेले में छेड़खानी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने एक नामजद समेत 4 अज्ञात के खिलाफ बलवा, छेड़खानी और मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।