प्रयागराज में लगे महाकुंभ में 751 यात्रियों को आरा से निःशुल्क बस के माध्यम से रवाना किया गया. यात्रियों को बस सेवा के साथ भोजन व रहने की व्यवस्था भी इस कमिटी के द्वारा की जा रही है. इसमें प्रमुख सहभागिता समाजसेवी गुड्डू सिंह बबुआन की है. उनके साथ अन्य सदस्य अभय विश्वास भट्ट और यशवंत नारायण सिंह और संजय राय भी भरपूर सहयोग कर रहे है.
महाकुंभ जाने के लिए शुरू हुई नि:शुल्क बस सेवा
भोजपुर जिला के लोग अगर प्रयागराज में लगे महाकुंभ में शाही स्नान करना चाहते हैं या शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आरा से अब निरंतर नि:शुल्क बस सेवा शुरू की जा रही है. 21 बसों के माध्यम से 751 यात्रियों के जत्थे को रवाना किया गया. आने वाले 28 जनवरी को रमना मैदान से फिर 21 बसों का जत्था रवाना किया जाएगा.
भोजन के साथ मुफ़्त रहने की भी व्यवस्था
इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, नाश्ता और बस सेवा की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा प्रयागराज के बेनी माधव मार्ग में बने संत जीयर स्वामी जी के द्वारा 50 बीघा में शिविर लगाया गया है जहां मुफ्त रहने की भी व्यवस्था है.