गोवा में शत प्रतिशत लागू होगी कल्याणकारी योजनाएं, पीएम मोदी बोले मुफ्त राशन मुहैया कराए

# ## International National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोवा में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लागू किया है। ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गोवा ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। राज्य ने पहले ही 100 प्रतिशत पहली खुराक टीकाकरण पूरा कर लिया है। भारत ने खुले बनने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मानबीर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत की। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे। स्वयंपूर्ण गोवा की पहल 1 अक्टूबर, 2020 को शुरू की गई थी। इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के एक अधिकारी को ‘स्वयंपूर्णा मित्र’ के रूप में नियुक्त किया जाता है।