पत्रकारों के लिए बने वेलफेयर फंड — डॉ. राजेश्वर सिंह

Uncategorized
  • पत्रकारों के लिए बने वेलफेयर फंड, एआई युग की चुनौतियों से निपटने को हो स्किल डेवलपमेंट सेंटर – डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बुधवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘एकाना मीडिया टी–20 क्रिकेट टूर्नामेंट’ के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टाइम्स ऑफ इंडिया टीम तथा उपविजेता दूरदर्शन–एआईआर टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि “पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे संरक्षक हैं। विशेष रूप से खेल पत्रकारों की लेखनी से हजारों–लाखों युवा प्रेरणा और दिशा प्राप्त करते हैं। जब पत्रकार शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सजग रहेंगे, तभी देश और उसके लोकतंत्र की वास्तविक रक्षा संभव होगी।”

उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण, निष्ठा और निर्णय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ी केवल खेल के नायक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के श्रेष्ठ नागरिक होते हैं। इसी भावना के अनुरूप सरोजिनी नगर क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों से सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग निरंतर संचालित की जा रही है।” डॉ. सिंह ने इस अवसर पर घोषणा की कि, उत्तर प्रदेश में मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए सी.एस.आर. निधि से पाँच लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के पत्रकारों के हित में एक पत्रकार कल्याण कोष के गठन तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) के युग में बढ़ते फेक और डीप फेक सामग्री से निपटने के लिए पत्रकारों के प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास केंद्र (स्किल डेवलपमेंट सेंटर) की स्थापना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर आशुतोष शुक्ला (संपादक, दैनिक जागरण), विजय त्रिपाठी (संपादक, अमर उजाला), प्रवीण कुमार (संपादक, टाइम्स ऑफ इंडिया), अवनीश सिंह (एम.एल.सी.), आनंदेश्वर पांडे (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक महासंघ), डॉ. आर.पी. सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) तथा अनिल अग्रवाल (प्रबंध निदेशक, सेंट जोसेफ ग्रुप), अन्नत मिश्र, अनुराग बाजपेयी, विकास मिश्र, सुधा बाजपेयी एवं प्रवीण गर्ग मौजूद रहे।