जब करण के प्रोडक्शन हाउस ने आयुष्मान खुराना को कर दिया था रिजेक्ट

Fashion/ Entertainment

www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। करण जौहर सभी के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नही यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो भी करना शुरू कर दिया। इस बीच आयुष्मान खुराना की किताब क्रैकिंग द कोड : द जर्नी इन बॉलीवुड का एक अंश वायरल हो रहा है। इसमें आयुष्मान खुराना ने उल्लेख किया है कि कैसे उन्हें करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने रिजेक्ट कर दिया था। इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस अंश में आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया है कि जब वे बतौर रेडियो जॉकी काम करते थे तब उन्होंने करण जौहर इंटरव्यू लिया था। यह बात साल 2007 की है। आयुष्मान खुराना ने बताया कि इंटरव्यू खत्म होने के बाद मैंने करण जौहर से उनका नंबर मांगा और कहा कि मैं भी एक्टर बनना चाहता हूं।

करण ने मुझे अपने ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया था। मुझे उसी समय बात को समझ जाना चाहिए था, लेकिन मैं बहुत उत्साहित था। मैंने प्लान बनाया कि मैं उन्हें सुबह 11.30 के आसपास कॉल करूंगा जब मैं अपना ब्रेकफास्ट कर चुके होंगे और बात करने के लिए उपलब्ध होंगे।”

उन्होंने आगे लिखा कि अगले दिन मैंने उस नंबर पर डायल किया जो उन्होंने मुझे दिया था। उधर से किसी ने कहा कि करण ऑफिस में नहीं हैं। उस दिन के बाद मैंने फिर उन्हें कॉल किया तो उधर से फिर मुझे कहा गया कि वे बहुत बिजी हैं। इसके बाद जब फिर मैंने कॉल किया तो मुझसे कहा गया कि हम सिर्फ स्टार्स के साथ काम करते हैं और हम आपके साथ काम नहीं कर सकते हैं।