39 की दीया मिर्जा 15 फरवरी को करेंगी दूसरी शादी, पहली शादी महज 5 साल चली थी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)एक्ट्रेस दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रस्मों और शादी के फंक्शन में केवल करीबी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। हालांकि शादी की खबर से दिया के फैन्स बहुत खुश हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैभव मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं।

2019 में साहिल से लिया था तलाक

दिया ने इससे पहले साहिल सांगा के साथ साल 2014 में शादी की थी और साल 2019 में पति से अलग होने की घोषणा भी कर दी थी। उनकी पहली शादी महज 5 साल ही चली। उन्होंने अपने पती के साथ एक लंबे वक्त के बाद तलाक लिया था। इस फैसले से उनके फैंस चौंक गए थे। दिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक के बारे में जानकारी दी थी। ऐसा करने के पीछे उनकी ये वजह थी कि वो इसे लेकर किसी तरह के रयूमर्स नहीं चाहतीं।

दीया मिर्जा का फिल्मी करियर

दीया ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता था। फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी। वे अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करती हैं। उन्हें आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘थप्पड़’ में देखा गया था। फिलहाल वे एक तेलुगु फिल्म ‘वाइल्ड डॉग’ की शूटिंग कर रही हैं।