चैतन्य शर्मा ने बताया, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में कौन सी चीज है कॉमन?

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  ओटीटी पर इन दिनों फिल्म ‘ये शादी नहीं हो सकती (Yeh Shaadi Nahi Ho Sakti)’ छाई हुई है, जिसमें चैतन्य शर्मा (Chaitnya Sharma) शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर चैतन्य ने News18 Hindi से खास बातचीत की और साथ ही रणबीर कपूर-रणवीर सिंह से भी जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई जो शायद आप न जानते हों.

ज़ी थिएटर के बाद ज़ी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘ये शादी नहीं हो सकती (Yeh Shaadi Nahi Ho Sakti)’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इससे फिल्म के टैलेंटेड एक्टर चैतन्य शर्मा (Chaitnya Sharma) बेहद खुश हैं और उन्होंने News18 Hindi के साथ खास बातचीत में बताया कि फिल्म में लक्ष्मण दास त्रिपाठी उर्फ लकी का किरदार निभाने में उन्हें काफी मजा भीआया.

फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमने जो कोशिश किया है वो काफी अलग है. ये देखे हुए काफी वक्त गुजर गया है कि 90s का जो फिल्टर था, और 90s की जो बातें थीं.. 90s का जो एक्टिंग था, 90s का जो माहौल था, उसे देखे हुए काफी वक्त बित चुका है, तो उसे वापस लाने के लिए हम लोग बहुत उत्सुक थे और हम सब 90s के बहुत बड़े फैन हैं, तो कुछ मिलाकर देखा जाए तो इस फिल्म का रिस्पॉन्स तो काफी अच्छा रहा है.’

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में ऐसा क्या खास है तो ओटीटी यूजर्स को इसे देखने पर मजबूर कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘एक तो फिल्म में बहुत ही टैलेंटेड कास्ट है, जैसे- शिखा तल्सानिया, आधार खुराना, प्राजक्ता कोली और फिर हमारे दिग्गज डायरेक्टर हैं आकर्ष खुराना. दूसरी 90s वाली बातें हैं, जो इस फिल्म में हमें देखने को मिलती है.