(www.arya-tv.com) इस महामारी की स्थिति में मनोरंजन के लिए डिजिटल प्लेटफार्म सबसे शक्तिशाली मीडियम बन गया है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी 5, वूट, सोनी लीव आदि जैसे कई ओटीटी प्लेटफार्मों ने कुछ शानदार वेब सीरीज प्रदान की हैं जो ऑडियंस को इंप्रेस करने में सफल रही हैं। इस साल भी दर्शकों को कई ओरिजनल कंटेंट की सौगात मिलने वाली है। आइए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज इस साल होने जा रही हैं रिलीज-
तांडव – जनवरी 2021
‘सेक्रेड गेम्स’ के बाद, सैफ अली खान अपनी अगली वेब सीरीज ‘तांडव’ में एक युवा नेता की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि फिल्ममेकर अब्बास अली जफर इस पॉलिटिकल ड्रामा को निर्देशित कर रहे है।एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘जीत की जिद’ में अमित साध एक बार फिर से आर्मी अफसर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एक सच्ची कहानी पर आधारित, ये सीरीज एक सैनिक की प्रेरणादायक कहानी है, जिसने कभी हार नहीं मानी और कठिन चुनौतियों से उबरकर जीत हासिल की।
नेल पोलिश – जनवरी 2021
निर्देशक बग्स भार्गव कृष्णा की सीरीज ‘नेल पोलिश’ में अभिनेता अर्जुन रामपाल एक वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभिनेता की मानें तो ये सीरीज
द फैमिली मैन 2 – फरवरी 2021
‘द फैमिली मैन’ एक थ्रिलर एक्शन-ड्रामा सीरीज है, यह एक मिडिल क्लास शख्स श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी है जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की एक विशेष सेल में स्पेशल एजेंट हैं। इस सीरीज की कहानी जितनी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है उतनी ही टॉप क्लास जासूस की कहानी से भी जुड़ी हैं।
सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा ही नहीं बल्कि इंसानी दिमाग की अनिश्चितता सी झूलती एक कहानी भी दर्शाएंगी।
मुंबई डायरीज 26 / 11 – मार्च 2021
नवंबर 2020 में मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर सीरीज ‘मुंबई डायरीज 26 / 11’ का पहला लुक रिलीज किया गया था। इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में नजर आएंगे। सीरीज में डॉक्टर, नर्सों, पैरा मेडिकल और हॉस्पिटल स्टाफ की अनसुनी कहानी पेश की जाएगी। इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी हैं।