यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

# ## Environment

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में आज मौसम करवट लेने वाला है. आज बारिश होने का पूर्वानुमान और अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज सोमवार को गरज और चमक के साथ बारिश होगी. कहीं-कहीं पर बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी.

बारिश का अलर्ट सिर्फ आज सोमवार का जारी हुआ है. इसके साथ ही वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. बारिश होने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस  की गिरावट आएगी. दिसंबर से मौसम में बड़े बदलाव देखे जाएंगे. कोहरे के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. फिलहाल नवंबर के अंतिम सप्ताह तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.