(www.arya-tv.com) लखनऊः उत्तर प्रदेश में बारिश तो थम गई, लेकिन बाढ़ से प्रदेश भर के लोग अब भी बेहाल हैं. गंगा, यमुना, सरयू और घाघरा जैसी अन्य नदियां अब भी उफान पर हैं. बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य मंत्री लगातार दौरे कर हालातों का जायजा ले रहे हैं और लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. हरदोई जिले में तकरीबन 12 गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
कासगंज जिले में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिये हैं. कासगंज जिले के करीब एक दर्जन गांव में गंगा का पानी घुस गया. इससे कई गांव की सड़कें जलमग्न और गांव आने-जाने का संपर्क टूट गया. कई जगहों पर आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
महिला ने छुए मंत्री के पैर
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तीन दिनों में अपने दूसरे दौरे पर लखीमपुर खीरी पहुंचे. उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया. इसी दौरान का एक ऐसा मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला मंत्री अग्रवाल के पैर छूकर अपने मकान को बचाने के गुहार लगाते दिखाई दी.