(www.arya-tv.com)कुछ दिन हुई बारिश के बाद ज्यादातर मैदानी इलाकों में बादल छा गए हैं। इस वजह से कई राज्यों में ठंड कम हुई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में तापमान बढ़ना शुरू हो गया है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी सर्दी का एक दौर और आएगा।
हिमाचल में अगले 7 दिन में मौसम साफ होगा
बारिश और बर्फबारी के चलते हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया था। लेकिन, अब सभी जिलों में मौसम साफ होने के साथ ही लोगों को ठंड से भी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं।
माउंट आबू में तापमान माइनस 1 डिग्री
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। माउंट आबू में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पारा माइनस में रहा और सुबह बर्फ जम गई। दिनभर कोहरा छाया रहा। सिरोही में मिनिमम टेम्परेचर 9 डिग्री और मैक्सिमम 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पूरे जिले में ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में कोल्ड डे का अनुमान जारी किया है।