(www.arya-tv.com) बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां ने हाल ही में अपने बेटे का चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील न करने को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि यीशान दासगुप्ता की परवरिश उनके पति यश की पहली शादी से हुए बेटे रेयांश के साथ हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे को बिना किसी टैग और अटेंशन के बड़ा होने देना चाहती हैं।
कपल अपने बेटे को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं
सोशल मीडिया पर चेहरा रिवील न करने को लेकर नुसरत ने कहा, “बतौर पेरेंट्स यह हम दोनों का फैसला था। यश ने अपने बड़े बेटे को भी माडिया से दूर रखा है। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे बिना किसी टैग, स्पेशल प्रिफरेंस और अटेंशन के बड़े हों।”
पिछले साल 26 अगस्त को कपल यीशान के पेरेंट्स बने थे। दोनों 2020 से एक-दूसरे के साथ हैं, पहले उनकी शादी के बारे में अफवाहें थीं, लेकिन बाद में दोनों ने हिंट दिया था कि वो पहले ही शादी कर चुके हैं।
जून 2021 में की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
बता दें, नुसरते ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। बाद में दोनों अलग हो गए। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी शादी भारतीय कानूनों के मुताबिक अमान्य थी। जून 2021 में नुसरत ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।
प्रेग्नेंसी के बाद ट्रोल्स पर नुसरत का रिएक्शन
नुसरत ने ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं था। आप एक दिन उठते हो और देखते हो कि हर जगह आपको ट्रोल करने की हेडलाइंस हैं। मैं अपनी लाइफ में बहुत खुलकर बोलने वाली रही हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं खुद को क्लियर करने के लिए बोलूं। मैं ट्रोल्स पर रिएक्ट न करना बेहतर समझा, लेकिन चुप रहने को गलत नहीं समझना चाहिए। उन चीजों से दूर रहना चाहिए जो आपकी लाइफ में मेस क्रिएट करते हैं। मैंने कभी अटेंशन या सपोर्ट के लिए वुमन कार्ड या विक्टिम कार्ड नहीं खेला है।”
नुसरत और यश फिल्म में एक साथ आएंगे नजर
नुसरत और यश ने हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की है। ‘मास्टरमोशाय अपनी किचू देखनेनी’ टाइटल वाली इस फिल्म में दोनों रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर नहीं आएंगे। नुसरत को फिल्म में देवाशीष मंडल के अपोजिट कास्ट किया गया है।