डीसी ऑफिस की चौथी मंजिल पर फहराया खालिस्तानी झंडा, रस्सी काटकर राष्ट्रध्वज साथ ले गए

National
  • डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में थी 3 एएसआई की तैनाती, घटना के समय एक ही मौजूद था
  • पंद्रह दिन पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी थी खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी
  • सीसीटीवी फुटेज में 8 बजकर 13 मिनट पर 25 से 30 साल के दो आरोपी घुसते दिखे
  • दो घंटे बैठक के बाद राष्ट्रध्वज का अपमान करने के अलावा धारा 121, 121ए, 124ए, 153 और 153ए के तहत केस दर्ज

(www.arya-tv.com) मोगा में शुक्रवार को आजादी दिवस से ठीक एक दिन पहले देश की एकता-अखंडता को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। यहां सुबह जब लोग रोजमर्रा के काम को निकल ही रहे थे, दो युवकों ने डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में घुसकर न सिर्फ हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान किया, बल्कि बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर जाकर खालिस्तानी झंडा भी लगा दिया। केसरी रंग के झंडे में खंडा (सिख पंथ में मान्यता प्राप्त निशान) छपा हुआ था और साथ ही खालीस्तान लिखा हुआ था। इसके बाद प्रशासन को हाथों-पैरों की पड़ गई। आनन-फानन में पुलिस ने खालिस्तान के प्रतीक केसरी झंडे को उतारकर वहां फिर से नया तिरंगा फहराया। साथ ही केस दर्ज करके छानबीन का क्रम शुरू हुआ।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे 25 से 30 साल के दोनों आरोपी, लोगों ने भी झंडा लगाते देख वीडियो बनाकर वायरल किया:

 डिप्टी कमिश्नर (डीसी) ऑफिस में तीन एएसआई मक्खन सिंह, तलविंदर सिंह और निर्मल सिंह की तैनाती थी, लेकिन घटना के समय उनमें से एक ही वहां मौजूद था। उसे किसी ने इस घिनौनी हरकत के बारे में बताया और जब उसने आरोपियों को राष्ट्रध्वज को ले जाते देखा तो पूछा भी, पर दोनों बिना कुछ बोले ही आगे बढ़ते रहे। एएसआई ने पीछा तो जरूर किया, लेकिन दोनों आरोपी भागने में कामयाब रहे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 8 बजकर 13 मिनट पर 25 से 30 साल की उम्र के दो आरोपियों को कॉम्पलेक्स में घुसते देखा जा सकता है। इनमें ये खालिस्तानी समर्थक एक युवक सिख वेशभूषा में तो दूसरा हिंदू परिधान में नजर आ रहा है। दोनों बेखौफ ऊपर तक पहुंचे और जिस वक्त खालिस्तानी झंडा लगा रहे थे, फ्लाईओवर पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।