आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस एकतरफ जहां कम हो रहे हैं। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक करीब 96 फीसद से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। गुरुवार को दिनभर में 12 नए केस आए थे। इससे पहले बुधवार को 29 केस रिपोर्ट हुए थे और एक मौत हुई थी। अब तक कुल संक्रमित 10122 हो चुके हैं।
मृतक संख्या 170 हो चुकी है। एक्टिव केस मामूली घटकर 228 हो गए हैं। आगरा में अब तक कुल 9724 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 414165 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। बुधवार तक 412009 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 96.07 फीसद पर आ चुकी है। कोरोना के सबसे कम 12 नए केस गुरुवार को आए थेए इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 10122 पहुंच गई है। अब 228 सक्रिय केस हैं।
कोरोना के नए केसों में लगातार गिरावट आ रही है। इस महीने में सबसे कम 12 कोरोना के केस आए हैं। एसएन मेडिकल कालेज के एमबीबीएस छात्रए देव नगर खंदारी में एक ही परिवार के दो सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कमला नगर के युवक ने शहर से बाहर जाने के लिए कोरेाना की जांच कराईए रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित 9724 मरीज ठीक हो चुके हैं। 170 मरीजों की मौत हुई है।
टक्व्ण्।प्