आज रात 9 बजे से 17 सितंबर की सुबह 6 बजे तक 33 घंटे ठप रहेगी पानी की सप्लाई

# ## UP

(www.arya-tv.com)  रामनगरी अयोध्या के कई कॉलोनी में 33 घंटे पानी सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान राम पथ पर पुरानी पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन डाली जाएगी। इसी के चलते शहर की लगभग 10 से अधिक कॉलोनी में पानी सप्लाई पूरी तरीके से बंद रहेगी।

शहर में शुक्रवार की रात नौ बजे से लेकर 17 सितंबर की सुबह छह बजे तक 33 घंटे पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। जलकल के महाप्रबंधक महेश चन्द्र आजाद ने बताया, नगर क्षेत्र के नलकूप जलकल कार्यालय, जलकल कालोनी, रामजन्मभूमि गेट के सामने, रेलवे स्टेशन रोड, दंतधावन कुण्ड, दुराही कुआं, टेढ़ी बाजार, कजियाना, चक्रतीर्थ में सप्लाई बंद रहेगी।

आठ स्थानों पर टैंकर से पानी की सप्लाई

पेयजल सप्लाई बंद होने के बाद आठ स्थानों पर नगर निगम की ओर से पानी की सप्लाई टैंकर की ओर से कराई जाएगी। अयोध्या धाम क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर टैंकर लेकर घूमते रहेंगे जो जरूरतमंदों को उनके घरों पर जाकर पानी देंगे।