आगरा में गंगाजल की पाइप लीक:फव्वारे की तरह बीच सड़क पर निकला पानी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में इस समय जी-20 समिट चल रही है। ऐसे में तमाम विदेशी मेहमान आगरा में आए हुए हैं और जिला प्रशासन ने आगरा में कई जगह प्रमुख चौराहों पर फव्वारे भी लगा रखे हैं। लेकिन आगरा के एक प्रमुख चौराहे पर गंगाजल की पाइप लीक होने की वजह से उससे तेज धार पानी फव्वारे की तरह निकलने लगा। ऐसे में लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने उसके साथ अपनी सेल्फी लेना शुरू कर दिया। तो कोई यह कहते नजर आया कि यह जी20 के लिए किए गए सुंदरीकरण का नजारा है।

आगरा के मधु नगर चौराहे पर स्थित गंगाजल की पाइप लाइन लीकेज हो गई। इसकी वजह से पाइपलाइन से तेज धार पानी फव्वारे की तरह बाहर निकलने लगा। ऐसे में वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने इस मामले को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। कई लोग इस लीकेज को फव्वारा समझ कर सेल्फी खिंचाने लगे।

लोगों ने ली चुटकी

कुछ लोगों ने लीकेज को देखकर चुटकी लेते हुए कहा कि यह कोई लीकेज नहीं बल्कि जी-20 समिट के लिए किए गए सौंदर्यीकरण का नजारा है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पर यह सवाल जरूर उठ रहा है कि जहां एक तरफ शहर के कुछ हिस्से को जी-20 देशों के मेहमानों के लिए तैयार किया गया है। वहीं दूसरी तरफ पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है।