योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना नगरीय समाधान दिवस पर फिरा पानी

Lucknow UP

सुल्तानपुर।(www.arya-tv.com) शासन की महत्वपूर्ण योजना समाधान दिवस से  अफसर व पालिका अध्यक्ष गायब रहते हैं। जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी  नगरीय समाधान दिवस की सुधि नहीं लेते।नगर की सफाई , पेयजल , मार्ग प्रकाश व अन्य समस्याओं को लेकर महीने के दूसरे सोमवार को आयोजित  नगरीय समाधान दिवस आयोजित किया जााता है।

प्रशासनिक अफसर , नगर पालिका अध्यक्ष , अधिशासी अधिकारी , जल निगम  , जलकल समेत विभागों के कर्मचारी मौजूद रहकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हैैं।

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता  नगरीय समाधान दिवस की अव्यवस्था का संज्ञान कब लेेंगे।नगर की जनता की समस्याओं को निपटाने का योगी सरकार का प्लेटफार्म अव्यवस्थाओं का शिकार बयँ गया है। दोपहर 12 बजे तक  नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की कुर्सी खाली रही ।