कोरोना में पानी का संकट,प्रधान व बीडीओ मौन

Lucknow

संवाददाता रामलखन की रिर्पोट
कोरोना में पानी का संकट,प्रधान व बीडीओ मौन
(www.arya-tv.com)अटरिया सीतापुर। विकासखंड सिधौली के सरौरा ग्राम पंचायत मजरा विशेश्वर पुर में इंडिया मार्क हैंड पंप बीते 1 महीने से खराब है जिससे गांव वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस भीषण गर्मी के दौरान गांव में लगे हैंडपंप बीते 1 महीने से खराब पड़ा है ग्रामीणों का कहना है कि इंडिया मार्क हैंडपंप को खराब हुई लगभग एक महीना हो चुका है जिसकी सूचना कई बार ग्राम प्रधान व बीडीओ सहित उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है पर ग्राम प्रधान इस समस्या से निदान दिलाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि जहां एक तरफ समूचा भारत कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है जहां केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीब जनता को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दे रहे हैं वही उनके आदेशों को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान चूक नहीं रहे हैं गांव में लगे इंडिया मार्क हैंड पंप से लगभग दर्जनों घरों को पानी की सुविधा मिलती है जो बीते 1 महीने से खराब पड़ा है ग्रामीणों ने बताया कि बीते 1 महीने से हम लोग लगभग 500 मीटर दूरी से पानी लाते हैं जिसमें खासी दिक्कतें होती रहती है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान हनुमान एवं सिधौली बीडीओ को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ और कोई उत्तर नहीं मिला।