उधारी के लेन-देन को लेकर की थी 1 व्यक्ति की पिटाई: पीटने वाला अरोपी अरेस्ट

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में युवक को लोहे की जंजीर से बांधने के मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी ने पीड़ित को उधार के रुपए न देने पर जंजीर से बांध दिया था और उसकी पिटाई की थी।

थाना सिकंदरा पुलिस आज गश्त कर रही थी तभी सूचना मिली आरोपी सत्ते उर्फ सतीश पुत्र मानसिंह निवासी रूनकता आज फिर पीड़ित इंद्रजीत से लड़ाई झगड़ा कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अरेस्ट कर लिया। 16 जून को भी आरोपी ने पीड़ित को जंजीर से बांधकर मारपीट की थी। मामले में पीड़ित ने थाना सिकन्दरा में 17 जून को केस दर्ज कराया था।

पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
चौकी प्रभारी रुनकता कुंवरपाल सिहं ने बताया कि आरोपी सतीश की रुनकता हाईवे पर चाय की दुकान है। उसने गांव के ही पीड़ित इंद्रजीत को कुछ रुपए उधार दिए थे। इंद्रजीत जब सतीश की चाय की दुकान के सामने से निकलकर जा रहा था तभी उसे रोक लिया गया। उससे अपने उधारी के रुपए मांगने लगा। उधारी के रुपए देने से मना करने पर सतीश और उसके साथियों ने इंद्रजीत को ठेल पर जंजीर से बांध दिया था। इसके बाद उसकी पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।